Kanpur: चकेरी एयरपोर्ट के काम में देरी पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2022, 11:19 AM IST

Image Credit - Zee News

Kanpur के चकेरी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 12 फरवरी 2021 तक होना था पूरा, पांच बार समय बढ़ाने पर भी नहीं किया गया.

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने कानपुर (Kanpur) के चकेरी एयरपोर्ट (Chakeri Airport) के निर्माण में हो रही देरी पर बड़ी कार्रवाई की है. चकेरी एयरपोर्ट (Chakeri Airport) के नए टर्मिनल भवन के निर्माण में काफी समय से लापरवाही बरती जा रही थी. जिस पर सीएम योगी (CM Yogi) ने सख्त कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण से जुड़े दो महाप्रबंधकों को सस्पेंड किया है वहीं परियोजना प्रबंधक को निलंबित किया है. जानकारी के मुताबिक एक अन्य परियोजना प्रबंधक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है.

नए टर्मिनल भवन का निर्माण 16 महीने यानी 12 फरवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था. नए टर्मिनल के निर्माण में अनावश्यक देर करने के कारण निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ेः Haryana: सीएम मनोहर लाल का ऐलान, अग्निवीरों को देंगे सरकारी नौकरी

उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बाद योगी सरकार ने कार्यदायी संस्था पर भी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) ने तय समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं किया था. सरकार ने निर्माण कार्य की समय सीमा पांच बार बढ़ाई लेकिन कार्यदायी संस्था समय बढ़ाये जाने के बाद भी 52 फीसदी निर्माण कार्य ही पूरा कर पाई थी. जिसके चलते योगी सरकार उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) को ब्लैक लिस्टेड करने और कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी कर सकती है.

यह भी पढ़ेः Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के 'अजातशत्रु' जिसने महाराष्ट्र में धुरंधरों को यूं दी मात

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

परियोजना से जुड़े महाप्रबंधक अभय गुप्ता लोक निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता हैं और सतवीर यादव अधिशासी अभियंता हैं इन दोनों को निलंबित किया गया है. निलंबित किये गए दोनों अधिकारी उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे. निमार्ण में देरी के मामले में दो परियोजना प्रबंधकों को भी निलंबित किया गया है जिनमें यूपीआरएनएन के परियोजना प्रबंधक पी.अनुराग हैं जबकि दूसरे परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.