डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी से थाने में दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. आरोपी SHO तिलकधारी सरोज को पुलिस ने प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया था. SHO को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी SHO को फोन की लोकेशन के आधार पर प्रयागराज से गिरफ्तार किया. एडीजी कानपुर जोन ने मामले की जांच डीआइजी झांसी को देकर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.
क्या है आरोप?
आरोप है कि ललितपुर के पाली थाने के SHO तिलकधारी सरोज ने किशोरी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. इस दौरान उसने थाना परिसर में बने अपने कमरे में किशोरी से दुष्कर्म किया. इस घटना में SHO और महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं, दो लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
DIG पहुंचे झांसी
DIG झांसी जोगेंद्र सिंह ने भी पाली थाने पहुंचकर छानबीन की है. उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ललितपुर रेप केस पर कहा है कि घटना बहुत दुखद है. सरकार उच्चस्तरीय जांच करा रही है. पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगा. अपराधी चाहे जितने भी पॉवरफुल हों बचेंगे नहीं. सबकी गिरफ्तारी होगी. हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
पढ़ें- थाने में रेप! Akhilesh Yadav बोले- 'ईज आफ डूइंग अपराध' बन गया है उत्तर प्रदेश
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.