UP: बड़ा इमामबाड़ा में मुस्लिम युवक ने ली हिंदू मूर्ति के साथ फोटो, शिकायत पर केस दर्ज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 03, 2022, 12:52 PM IST

Photo Credit - Zee

बड़ा इमामबाड़ा में हिंदू मूर्ति के साथ फोटो लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में टेंट वर्कर नुसरत हुसैन पर केस दर्ज.

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति बड़ा इमामबाड़ा में हिंदू मूर्ति के साथ फोटो ले रहा था. चौक पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज किया है.

शमील शम्सी नाम के व्यक्ति की शिकायत पर लखनऊ में यह प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. इस प्राथमिकी (FIR) में कहा गया है कि आरोपी नुसरत हुसैन लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में लगे टैंट के सामान को वापस लेने पहुंचा था. इसी समय आरोपी ने हिंदू मूर्ति के साथ फोटो ली. इस मामले में शमील शम्सी का कहना है कि आरोपी नुसरत हुसैन ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है.

ये भी पढ़ेः Sidhu Moose Wala के घर पहुंचे AAP विधायक, ग्रामीणों ने किया हंगामा, कैसे जाएंगे भगवंत मान?

पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नुसरत हुसैन टैंट लगाने का काम करता है. वह ट्रक में कुछ हिंदू प्रतीकों की मूर्ति ले जा रहा था. जबकि आरोपी नुसरत हुसैन का कहना है कि उसने मूर्तियों को नुकसान से बचाने के लिए इमामबाड़े की सीढ़ियों पर रख दिया था उसी समय किसी ने उसकी फोटो ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ेः Champawat Election Result: चम्पावत में धमाकेदार जीत के साथ पुष्कर सिंह धामी ने रचा इतिहास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.