Madhya Pradesh: सेल्फी लेते समय नर्मदा में बही युवती, बचाने कूदे दो युवक भी बहे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 16, 2022, 01:13 PM IST

Image Credit - DNA India

नर्मदा नदी में बहे पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने आये तीन छात्र-छात्रा. सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा.

डीएनए हिंदीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले से एक दुखद घटना सामने आयी है. जहां नर्मदा नदी (Narmada River) में सेल्फी (Selfie) लेने के दौरान एक युवती नदी में गिर गयी. उसे बचाने के लिए कूद दो अन्य साथी भी नदी के तेज बहाव बह गए. गोताखोरों ने युवती का शव बरामद कर लिया है जबकि दोनों युवकों की तलाश जारी है.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए कटनी विजयराघौगढ़  (Vijayraghavgarh) से आठ छात्र-छात्राओं का एक समूह जबलपुर (Jabalpur) आया था. प्रवेश प्रक्रिया का काम पूरा करने के बाद सभी साथी घूमने के लिए भेड़ाघाट पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि दोपहर में चट्टान पर बैठकर खुशबू सिंह (18), राकेश कुमार (21) और राम साहू (17) सेल्फी (Selfie) ले रहे थे. उसी समय खुशबू अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी, उसे बचाने के लिए दोनों युवकों ने भी नदी में झलांग लगा दी.

यह भी पढ़ेः Mumbai: 75 वर्षीय शख्स ने किया 35 वर्षीय महिला का रेप, दाऊद के नाम की दी धमकी

गोताखोरों शुरू किया सर्च ऑपरेशन

इस घटना में युवती और दोनों युवक नर्मदा नदी (Narmada River) के तेज बहाव में बह गए. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय गोताखोरों की सहायता से तीनों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. तलाश करने पर युवती का शव एक किलोमीटर दूर मिल गया जबकि युवती को बचाने कूदे दोनों युवकों की तलाश अभी जारी है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेः Road Accident in Delhi: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, टैंकर ने 5 लोगों को कुचला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.