राजाओं के महल जैसा घर, आय से 650 गुना ज्यादा संपत्ति... लाखों का कैश, RTO निकला धनकुबेर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2022, 11:27 AM IST

जबलपुर में आरटीओ के पास 650 प्रतिशत से अधिक संपत्ति

EOW Raid in Jabalpur: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को लंबे समय से आरटीओ संतोष पाल सिंह की आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिल रही थी. संतोष पाल के पास आय से 650 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने आरटीओ (RTO) संतोष पाल सिंह के घर पर छापेमारी की है. ये छापेमारी संतोष पाल सिंह के तीन ठिकानों पर की गई है. इस दौरान EOW की टीम को आरटीओ के घर से 16 लाख से अधिक का कैश और जेवरात बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं, छापेमारी के दौरान अफसरों को RTO संतोष पाल सिंह के घर से आमदनी से 650 गुना ज्यादा की संपत्ति होने के संकेत मिले हैं.

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को लंबे समय से आरटीओ संतोष पाल सिंह की आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिल रही थी. संतोष पाल के पास आय से 650 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है. बताया जा रहा है कि संतोष पाल सिंह को 60 हजार के करीब वेतन मिलता है, जबकि उनकी पत्नी को 55 हजार सैलरी मिलती है. लेकिन उनके पास से राजाओं के महल जैसा एक घर, 5 अलग से मकान, एक फार्म हाउस, लग्जरी कार और बाइक मिली हैं.

ये भी पढ़ें- दोषियों की रिहाई ने मेरी शांति छीनी... बिलकिस बानो बोलीं - 'न्याय पर मेरा विश्वास हिल गया है'

जांच में जुटी ईओडब्ल्यू 
आरटीओ के सभी निवास स्थानों पर EOW की छापेमारी जारी है. ईओडब्ल्यू के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इतनी संपत्ति आखिरकार RTO ने जमा कैसे कर ली. रिपोर्ट के मुताबित, छापेमारी में RTO  संतोष पाल के पास से अभी तक-

ये भी पढ़ें- दोषियों की रिहाई ने मेरी शांति छीनी... बिलकिस बानो बोलीं - 'न्याय पर मेरा विश्वास हिल गया है'
 

  • पीपी कॉलोनी ग्वारीघाट में 1247 वर्गफीट का आवासीय भवन
  • शंकर शाह वार्ड में 1150 वर्गफीट का आवासीय भवन
  • शताब्दीपुरम में 10 हजार वर्गफीट के 2 आवासीय भवन
  • गढ़ा फाटक में 771 वर्गफीट का मकान
  • कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफीट का मकान
  • चरगवां रोड पर 1.4 एकड़ का फार्म हाउस
  • 16 लाख से अधिक का कैश और जेवरात
  • एक स्कॉर्पियो कार और कई बाइक मिली हैं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर