महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे को फिदायीन हमले की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 02, 2022, 08:01 PM IST

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

CM Eknath Shinde News: सीएम एकनाथ शिंदे की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्हें उन्हें z प्लस सिक्योरिटी पहले से ही मिली है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को जान से मारने की धमकी मिली है. एक अनजान कॉल के जरिए उन्हें आत्मघाती हमला करने की धमकी दी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) को शनिवार शाम को सीएम शिंदे की जान का खतरा होने की जानकारी मिली है. इसके बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

राज्य के खुफिया आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने मुख्यमंत्री की जान को खतरा होने संबंधी सूचना मिलने की पुष्टि की है. डुंबरे ने कहा, ‘विशिष्ट सूचना के बाद हमने आवश्यक कदम उठाए हैं और मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है.’ उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. सीएम को 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा पहले से मिली हुई है. 

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के इस्तीफे के बाद राज्यसभा में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष? इन 3 नामों की चर्चा

5 अक्टूबर को शिंदे दशहरा रैली को करेंगे संबोधित 
उन्होंने कहा कि हमें जो इनपुट मिला है उसके बाद सीएम शिंदे के ठाणे में निजी आवास और मुंबई में आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे 5 अक्टूबर को मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में पहली बार दशहरा रैली को संबोधित करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- फिर बिगड़ी मुलायम सिंह यादव की तबीयत, मेदांता हॉस्पिटल के ICU वार्ड में हुए शिफ्ट

मुख्यमंत्री को पहले भी मिला था धमकी भरा पत्र
बता दें कि सीएम एननाथ शिंदे को एक महीने पहले भी जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था. उसके बाद एक अनजान फोन कॉल करके भी धमकी दी गई. मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी भेजी गई थी. उसमें माओवादियों का हाथ होने की बात पता चली थी.

(PTI  इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.