Jammu-Kashmir हाईवे पर बन रही सुरंग का हिस्सा ढहा, 7 लोग अंदर फंसे, 4 घायल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 20, 2022, 06:52 AM IST

Jammu Kashmir tunnel collapse incident

घटना के बाद से ही बचाव अभियान में जुटी है पुलिस और सेना.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के रामबन (Ramban) में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ों को काटकर बनाई जा रही चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इससे 9 लोग सुरंग में अंदर फंस गए. इनमें से 2 को निकाल लिया गया है, जबकि 7 अब भी अंदर फंसे हुए हैं. 

ऑडिट के दौरान ढह गया सुरंग का एक हिस्सा
अधिकारियों ने बताया कि खोनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.