डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निमम (MCD) चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के परिसीमन का कार्य पूरा हो गया है. एमसीडी में कुल 250 वार्ड होंगे जिनमें 42 वार्ड अनुसूचित जाति के सदस्यों के लिए आरक्षित होंगे. इससे पहले निगमों में कुल वार्डों की संख्या 272 थी. परिसीमन समिति (Delimitation Commission of India) ने एमसीडी वार्डों के परिसीमन को लेकर अपनी अंतिम रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. गृह मंत्रालय ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
परिसीमन कमिटी ने 800 पन्नो की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी है. रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने वार्डों को आरक्षित करने की शक्तियां राज्य निर्वाचन आयोग को देने का आदेश जारी कर दिया है. गौरतलब है कि 12 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ड्राफ्ट डिलिमिटेशन रिपोर्ट पर मांगे गए थे. अब MCD चुनाव की तारीखों की जल्द ही घोषणा हो सकती है.
ये भी पढ़ें- AAP के उभार से BJP की राह आसान, कांग्रेस के लिए चुनौती, क्या गोवा-उत्तराखंड होगा रिपीट?
MCD चुनाव का रास्ता साफ
सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार अंतिम रिपोर्ट को सत्यापित करने की अधिसूचना इसी सप्ताह जारी कर सकती है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि परिसीमन समिति ने केंद्र को एमसीडी के वार्डों के परिसीमन पर अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी.
ये भी पढ़ें- जय शाह के बयान से पाकिस्तान हुआ आगबबूला, वनडे वर्ल्ड कप से पीछे हटने की दी धमकी
गृह मंत्रालय द्वारा जारी गजट अधिसूचना के बाद परिसीमन की कवायद पूरी की जाएगी. इस कदम से एमसीडी चुनावों का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र सरकार राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.