Mohali Blast: ISI और बब्बर खालसा ने करवाया था हमला, लखबीर सिंह मास्टरमाइंड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 13, 2022, 06:32 PM IST

पंजाब के डीजीपी वीके भावरा

पंजाब (Punjab) के डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें तीन तरनतारन के रहने वाले हैं.

डीएनए हिंदी: मोहाली हमले को लेकर पंजाब (Punjab) के डीजीपी वीके भावरा ने शुक्रवार को बड़ा खुलासा किया है. डीजीपी ने बताया कि इस हमले में पाकिस्तान की आईएसआई (Pakistan ISI) और बब्बर खालसा का हाथ है. उन्होंने बताया कि 2017 से कनाडा में रह रहे लखबीर सिंह इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. लखबीर सिंह तरनतारन का रहने वाला है और हरिंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है, जो आईएसआई का करीबी है. 

डीजीपी वीके भावरा ने बताया कि इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें तीन तरनतारन (Tarn Taran) के रहने वाले हैं. पुलिस ने तरनतारन से निशान सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि निशान सिंह ने दो आरोपियों को अपने घर और दो को संपर्कों के घरों में शरण दी थी. उसने आरोपी को RPG सौंपा था, जो एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल था.

 

खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हुआ था हमला
डीजीपी ने बताया कि निशान और उसके दो सहयोगियों के अलावा एक बलजिंदर रेम्बो नाम का शख्स भी शामिल था. बलजिंदर भी तरनतारन का रहने वाला है, जिसके पास से एके-47 राइफल बरामद हुई है. गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली में सोमवार को रॉकेट प्रोपेल्ड RPG से सेक्टर 77 में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हमला किया गया था. हालांकि इस हमले में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.