Money laundering case: दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 13, 2022, 11:47 AM IST

Image Credit - Zee News

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डीएनए हिंदीः आप (AAP) नेता और दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सत्येंद्र जैन की रिमांड का आज आखिरी दिन था. उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

यह भी पढ़ेः Delhi: दिल्ली को अतिरिक्त पानी मिलने से दूर होगा जल संकट, सीएम खट्टर ने जताई सहमति

जानकारी के लिए बता दें कि मंत्री सत्येंद्र जैन की रिमांड का आज आखिरी दिन था. मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के इस मामले में जैन राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. आप नेता सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था. और उन्हें 13 जून तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया गया था.

ईडी की जांच में सामने आया मामला

ईडी (ED) की जांच में सामने आया था कि मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला लेनदेन में शामिल थे. ईडी ने 4.81 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया था. जिसके कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद 30 मई को मंत्री की गिरफ्तारी हुई थी.

यह भी पढ़ेः Prayagraj Violence: कौन है मास्टरमाइंड जावेद पंप, क्यों जुड़ा है नाम के साथ 'पंप'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.