PM Meeting: पीएम मोदी आज नई दिल्ली में करेंगे हैदराबाद के नगर निगम पार्षदों से मुलाकात, आगामी चुनाव के लिए दे सकते हैं मंत्र

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 07, 2022, 01:24 PM IST

Image Credit - Zee News

नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हैदराबाद भाजपा के नगर निगम पार्षदों से मुलाकात, चुनाव सहित कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में ग्रेटर हैदराबाद भाजपा के नगर निगम पार्षदों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री की हैदराबाद के नगर निगम पार्षदों के साथ अपने कार्यकाल की पहली मुलाकात होगी. इससे पहले भी बैठक करने की योजना बनी थी पर बैठक नहीं हो पाई थी. इस बैठक में नगर निगम पार्षदों के साथ तेलंगाना के कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री इस बैठक में पार्षदों और अन्य नेताओं के साथ संवाद करेंगे. पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले इस दल में 70 से अधिक नेता शामिल होंगे. इस चर्चा में राजनीतिक और चुनावी रणनीति पर प्रधानमंत्री बात करेंगे. कई अन्य वजहों से भी प्रधानमंत्री मोदी और हैदराबाद के नेताओं की यह मुलाकात काफी अहम हो सकती है. 

यह भी पढ़ेः Nupur Sharma Controversy: ‘जो रब से ना डरा चलो “अरब” से तो डरा’, आप के इस नेता के ट्वीट पर भड़की बीजेपी 

प्रकाश रेड्डी ने मुलाकात की दी जानकारी

हैदराबाद के भाजपा नेता और प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी ने मंगलवार को होने वाली इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पार्टी के पार्षदों और पदाधिकारियों से मंगलवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के कहा गया है. प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान पीएम ने सभी को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन बारिश के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. प्रधानमंत्री ने अब हमें फिर से मिलने के लिए आमंत्रित किया है. 

प्रकाश रेड्डी ने इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चाय पर चर्चा करेंगे. रेड्डी ने कहा कि यह केवल शिष्टाचार मुलाकात है. प्रधानमंत्री हमें इस मुलाकात में काम करने के लिए प्रेरित करेंगे.

यह भी पढ़ेः HDFC Bank ने एमसीएलआर दरों में किया इजाफा, देखें लोन ईएमआई में ​होगी​ कितनी बढ़ोतरी 

तेलंगाना में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनावः 

आपको बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं. उस लिहाज से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. साल 2020 में हैदराबाद में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें अपने खाते में की थीं. वहीं एआईएमआईएम 44 सीट और टीआरएस 56 सीट जीतने में कामयाब रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.