डीएनए हिंदीः 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण के संकेत दिखने लगे हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने एक ट्वीट किया है. इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि प्रदेश में नया राजनीतिक समीकरण दिख सकता है. इस समीकरण में का मुख्य केंद्र आजम खान (SP leader Azam Khan) हो सकते हैं. फिलहाल वह पिछले दो साल से जेल में बंद हैं.
मायावती ने ट्वीट से मिले संकेत
जिस समय आजम खान सीतापुर जेल से सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए लखनऊ आ रहे थे तभी मायवती का एक ट्वीट सामने आया. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जो ट्वीट किया उसमें आजम खान का नाम लिखकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया था. अपने ट्वीट में मायावती ने लिखा कि वरिष्ठ विधायक आजम खान 2 वर्षों से भी अधिक समय से जेल में बंद हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि न्याय का गला घोंटा जा रहा है. ट्वीट की टाइमिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Survey: शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगा ज्ञानवापी का सर्वे, बाधा डाली तो होगी FIR
मायावती क्यों चाहती हैं आजम का साथ?
विधानसभा चुनाव में मायवती ने ब्राह्मण और दलितों का अपना पुराना सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला आजमाया. चुनाव में यह फॉर्मूला पूरी तरह विफल साबिह हुआ. बीएसपी को 403 में से केवल एक सीट पर जीत हासिल हुई. ऐसे में मायावती को यह लग रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतनी हैं तो दलित मुस्लिम समाज को एकसाथ एक मंच पर लाना होगा. दूसरी तरफ अखिलेश यादव और आजम खान के बीच तनातनी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में मायवती इस मौके को भुनाने की कोशिश में हैं.
ये भी पढ़ेंः NFHS: इस शहर में रहते हैं देश के सबसे ज्यादा अमीर लोग, हिंदू-मुस्लिम को पीछे छोड़ अमीरी में आगे निकला ये धर्म
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.