डीएनए हिंदीः राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) के कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए आज का दिन खास है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की माध्यमिक यानी 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार 13 जून, 2022 को जारी होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला करेंगे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राज्य में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कुल 6,068 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परिक्षाओं के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का विशेष ध्यान रखा गया था. इस बार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में साढ़े 10 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.
आरबीएसई की ओर से इससे पहले कक्षा पांचवीं, आठवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है।
यह भी पढ़ेः Rajasthan: ओबीसी जातियों का आरक्षण को लेकर आंदोलन, आगरा-जयपुर नेशनल हाइवे किया जाम
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर ही जानकारी
कक्षा दसवीं के परिणाम के जारी होने की तारीख की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने स्वयं दी है. शिक्षा मंत्री कल्ला ने ट्वीट कर बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक तथा प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किया जा रहा है. सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं. ध्यान दें कि परिणाम का लिंक एक्टिवेट होते ही छात्र अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज कर के अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
परिणाम देखने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां वो अपना रिजल्ट देख सकेंगे साथ ही रिजल्ट डाउनलोड करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी.
यहां देखें अपना रिजल्ट
rajeduboard.rajasthan.gov.in
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.