डीएनए हिंदी: हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में शनिवार रात फायरिंग की घटना सामने आई. इस फायरिंग में चार छात्रों को गोली लगी है. जिन्हें गंभीर हालत में PGIMS रोहतक में भर्ती कराया गया है. घटना की वजह क्या है पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित एक समारोह में शामिल हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के परिसर से चले जाने के बाद यह घटना हुई. राज्यपाल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं. पुलिस ने बताया कि वारदात में 3 लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- Railway Station पर एक्सप्रेस ट्रेन रुकवाने के लिए पूरा करना होगा कमाई का टारगेट, रेलवे ने जारी किए नए नियम
हरियाणा पुलिस का एक जवान भी घायल
वारदात से करीब एक घंटे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का MDU में कार्यक्रम था. राज्यपाल फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर (एफडीसी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जिसके चलते यूनविर्सिटी परिसर में काफी पुलिस फोर्स भी तैनात थी लेकिन इसके बावजूद यह वारदात हो गई. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में हरियाणा पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है.
पैसे के लेनदेन का मामला
पुलिस अधिकारी प्रमोद गौतम ने कहा, 'इस गोलीबारी में चार लोग घायल हुए हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि आखिर गोली किसने चलाई. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराध के पीछे कुछ पैसे का विवाद था.' पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
ये भी पढ़ें- 'एक परिवार-एक टिकट' के सिद्धांत पर SAD, क्या बादल परिवार की छत्रछाया से निकल सकेगा बाहर?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.