Tajinder Bagga Arrest: कुरुक्षेत्र में 3 राज्यों की पुलिस में महाभारत के बाद दिल्ली आ रहे बीजेपी नेता

| Updated: May 06, 2022, 05:01 PM IST

बग्गा को लेकर रवाना हुई दिल्ली पुलिस

Tajinder Bagga Arrest मामले में लगातार नाटकीय घटनाक्रम हो रहे हैं. ताजा जानकारी है कि कुरुक्षेत्र से दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता को वापस ला रही है.

डीएनए हिंदी: तेजिंदर बग्गा अरेस्ट मामले में सियासी ड्रामा और 3 राज्यों की पुलिस की रस्साकशी चल रही है. लेटेस्ट अपडेट यह है कि दिल्ली पुलिस ने कुरुक्षेत्र से उन्हें अपने संरक्षण में ले लिया है और वापस दिल्ली ला रही है. बग्गा के पिता ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस मामले को अच्छी तरह से हैंडल कर रही है. इस बीच पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी टीम को रोकना गलत था. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी कानून के दायरे में हुई है. 

कुरुक्षेत्र में रोका गया कांरवा 
बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को लेकर निकली पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने तीन घंटे से कुरुक्षेत्र में रोककर रखा था. इस बीच दिल्ली पुलिस की टीम भी कुरुक्षेत्र पहुंच गई और उन्हें अपने संरक्षण में ले लिया. दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता की शिकायत पर पंजाब पुलिस पर अपहरण का केस दर्ज किया हुआ है. 

कुरुक्षेत्र में 3 राज्यों की पुलिस आमने-सामने
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को अरेस्‍ट करने वाली पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस  ने रोक दिया था. हरियाणा पुलिस ने बग्गा वाली गाड़ी को कुरुक्षेत्र में सदर थाना मे रोके रखा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पंजाब और हरियाणा 3 राज्यों की पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस में आमने-सामने थी. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस बग्‍गा को गाड़ी से बाहर नहीं निकलने दे रही थी. 

ये भी पढ़ें: Tajinder Bagga को घर से उठा ले गई पुलिस, बीजेपी के इस नेता से क्या डरते हैं अरविंद केजरीवाल?

राजनीतिक बयानबाजी भी जारी 
बग्गा की गिरफ्तारी पर जमकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. कुमार विश्वास ने भगवंत मान के लिए ट्वीट कर इशारों में अरविंद केजरीवाल को दुर्योधन बताया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस घटना की आलोचना की है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि गिरफ्तारी कानून के दायरे में रहते हुए की गई है. 
ये भी पढ़ें: Tajinder Bagga Arrest: पिता का दावा, 'बेटे को घसीटकर ले गई पुलिस, मुझे मुक्का मारा'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.