अंडरगार्मेंट में छिपाकर 3 किलो सोना ले जा रही थी महिला, एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 11, 2022, 11:51 PM IST

कस्टम विभाग ने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत 1.63 करोड़ रुपये है. महिला अंडरगार्मेंट में छिपाकर ले जा रही थी.

डीएनए हिंदी: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. विभाग ने मंगलवार को दो यात्रियों के पास से 3.07 किलोग्राम सोना (Gold) बरामद किया. बरामद किए गए सोने की कीमत 1.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि महिला और शख्स अंडरगार्मेंट में छिपाकर ले जा रहे थे. 

अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग भारतीय मूल के हैं. गिरफ्तार किए गए यात्रियों में एक पुरुष और महिला है. आरोपियों ने सोने को पाउडर की तरह मोम का आकार देकर अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर रखा गया था. दोनों ने सोने को दो अलग-अलग पैकेट बना रखे थे. अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- मशाल चुनाव चिह्न से शिवसेना का पुराना नाता, इस सिंबल से 1985 में पहली बार जीता था चुनाव

80 करोड़ की पकड़ी गई थी ड्रग्स
इससे पहले राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 16 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाले हेरोइन बरामद हुई थी. डीआरआई ने कहा कि बरामद की गई ड्रग्स कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ से अधिक बताई गई.

ये भी पढ़ें- शिवसेना के शिंदे गुट को मिला 'दो तलवारें और एक ढाल' चुनाव चिह्न

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.