Video : 2012 से 2022 तक 10 सालों में 100 रुपए दाम वाली चीजों के कितने बढ़े दाम?

| Updated: May 25, 2022, 06:14 PM IST

This browser does not support the video element.

MOSPI Ministry of Statistics and Programme Implementation का एक डेटा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है. इस डेटा के मुताबिक बीते 10 सालों में कई चीजों के दाम काफी बढ़ गए हैं. साल 2012 में जिस चीज के आप 100 रुपए देते थे, आज उन्हीं चीजों के लिए आप 150-200 रुपए दे रहे हैं. तो देखते हैं कि 2012 में जो चीज 100 रुपए की थी, वो अब कितने की हो गई है.