This browser does not support the video element.

Updated: Jul 17, 2024, 08:28 PM IST

Doda में Soldiers की शहादत के बाद GD Bakshi ने की सरकार से ये बड़ी मांग | Jammu-Kashmir

जम्मू-कश्मीर (J&K) के डोडा (Doda) में आतंकवादियों (Terrorists) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में सेना के चार जवान (Soldiers) शहीद हो गए, जिनमें एक अधिकारी (Officer) भी शामिल था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा विशेषज्ञ (Defence Expert) जीडी बक्शी (GD Bakshi) ने पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकवाद को लेकर बात की. उन्होंने सरकार (Government) से आतंकवाद के मामले में सेना को अधिक अधिकार देने की बात करते हुए कहा कि, " हमारे जवान सक्षम है मेरी सरकार से गुजारिश है कि उनके हाथ खोले जाएँ." इसी के साथ ही उन्होंने ट्रूप्स के बारे में बोलते हुए कहा कि, "आप भूल गए कि पीर पंजाल (Pir Panjal) भी तो जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) है. अगर हम वहां पर हम ट्रूप्स डेंसिटी (Troops Density) बिल्कुल खत्म कर देंगे तो दिक्कत तो होगी ही."