This browser does not support the video element.
Updated: Jun 14, 2024, 05:42 PM IST
NEET Controversy पर SC के आदेश के बाद Alakh Pandey का सवाल | Physics Wallah | Paper Leak
NEET Controversy: 9 दिनों की लगातार लड़ाई के बाद आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी- NTA ने अपनी गलती मान ली है. एनटीए (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कबूला है कि नीट में ग्रेस मार्क्स का फैसला गलत था. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने उन बच्चों का नीट रिजल्ट कैंसिल कर दिया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे. इस बारे में वकीलों ने जानकारी दी. वहीं, फिज़िक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने एनटीए पर कुछ सवाल उठाए हैं.