This browser does not support the video element.

Updated: May 02, 2024, 05:14 PM IST

Sri Lanka के Sigiriya के खंडहर क्या Ravana के किला के ही अवशेष हैं? | Ancient Sky City |

Sigiriya: 193 बरस पहले मिली इस जगह का नाम है सिगिरिया. यह एक खड़ी चट्टान है जो श्रीलंका के बीचोबीच मौजूद है. यह चट्टान आसपास पसरे मैदान और जंगल से 600 फीट ऊंची है. जंगल में दूर से ही यह दिख जाती है. यहां मिली चीजों के आधार पर कुछ लोगों का मानना है कि यह रामायण में बताए गए लंकापति रावण के महल जैसा है. कई इतिहासकार मानते हैं कि इस चट्टान के शीर्ष पर 5000 साल पहले रावण का महल हुआ करता था, जिसे धन देवता कुबेर ने बनाया था.