trendingVideoshindi4080080

Video: Ratlam के इस Bhairav Mandir में 25 फीट ऊपर उलटा लटकर की जाती है Mandir की परिक्रमा

Video ThumbnailPlay icon

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कचलाना गांव में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. जिसमें लोग मंदिर से 25 फीट ऊपर एक खंबे पर उल्टा लटककर परिक्रमा लगाते हैं. मंदिर के ऊपर लटककर परिक्रमा लगाना जितना हैरान करने वाला है उतना ही आकर्षक भी है. कचलाना गांव में बने भैरव मंदिर पर ये परंपरा निभाई जाती है. रतलाम से 30 किलोमीटर दूर कचलाना गांव में इस अनोखी मान्यता का कई सालों से आज तक निर्वाह किया जा रहा है. यहां होली के मौके पर दो दिन मेला लगता है. इस तरह से मंदिर के ऊपर लटककर परिक्रमा लगाना जितना हैरान करने वाला है उतना आकर्षक भी है. इस जोखिम भरी परंपरा को पूरा करने के दौरान ग्रामीण सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ते. परिक्रमा के दौरान ऊपर भी 3 लोग मौजूद रहते हैं.

LIVE COVERAGE