Video: Ratlam के इस Bhairav Mandir में 25 फीट ऊपर उलटा लटकर की जाती है Mandir की परिक्रमा

| Updated: Mar 09, 2023, 06:28 PM IST

This browser does not support the video element.

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के कचलाना गांव में एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. जिसमें लोग मंदिर से 25 फीट ऊपर एक खंबे पर उल्टा लटककर परिक्रमा लगाते हैं. मंदिर के ऊपर लटककर परिक्रमा लगाना जितना हैरान करने वाला है उतना ही आकर्षक भी है. कचलाना गांव में बने भैरव मंदिर पर ये परंपरा निभाई जाती है. रतलाम से 30 किलोमीटर दूर कचलाना गांव में इस अनोखी मान्यता का कई सालों से आज तक निर्वाह किया जा रहा है. यहां होली के मौके पर दो दिन मेला लगता है. इस तरह से मंदिर के ऊपर लटककर परिक्रमा लगाना जितना हैरान करने वाला है उतना आकर्षक भी है. इस जोखिम भरी परंपरा को पूरा करने के दौरान ग्रामीण सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ते. परिक्रमा के दौरान ऊपर भी 3 लोग मौजूद रहते हैं.