Video: Children's Day Special- सुनें इन नन्हे मुन्ने बच्चों के मन की भोली-भाली बातें

| Updated: Nov 18, 2022, 11:58 AM IST

This browser does not support the video element.

Children’s Day, हर साल 14 नवंबर को हर भारतीय मनाता है बाल दिवस. बच्चों से बेइंतेहा प्यार करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बर्थ एनिवर्सरी. इस साल उनकी 131वीं जयंती है. बड़े बड़े awareness programmes, बच्चों के अधिकार, वगैरह वगैरह, इन सबके बारे में तो हर कोई बात करता है. लेकिन आज हम बात करने आए हैं उनसे जिनके लिए ये दिन बहुत ही खास होता है. यानी नन्हे मुन्ने बच्चे.