Video: भारत की बेटियों ने दुनिया के सबसे ऊंचे-ठंडे इलाकों में से एक Changla Pass को किया पार

| Updated: Mar 10, 2023, 09:07 PM IST

This browser does not support the video element.

इंडियन आर्मी ने भारत की बेटियों का साहस दुनिया को दिखाया. इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित बाइक रैली में देश के कोने कोने से आईं 25 महिला बाइकर्स ने दुनिया के सबसे ऊंचे और ठंडे इलाकों में शुमार चांगला पास को क्रॉस किया. ये बाइक रैली लद्दाख वॉर मेमोरियल से रेसांगला वॉर मेमोरियल तक आयोजित की गई. इंडियन आर्मी ने इस बार आर्मी की महिला जवानों के साथ नहीं बल्कि देश भर की आम लड़कियों के साथ इस बाइक रैली का आयोजन किया. इस दौरान महिला बाइकर्स ने चुशूल में माइनस 26 डिग्री के तापमान में भी बाइक की रफ्तार कम नहीं होने दी. महिला बाइकर्स के लिए ये अनुभव बेहद रोमांचक रहा.