This browser does not support the video element.

Updated: Aug 27, 2023, 05:42 PM IST

Dehradun: Lakhwar में घरों-सड़कों में गहरी दरारें, जमींदोज हो जाएगा 80 परिवारों का गांव!

Lakhwar Uttarakhand Vikasnagar: देहरादून के विकास नगर के लखवाड़ गांव पर कुदरत का ऐसा कहर बरपा की पूरा गांव आज जमींदोज होने की कगार पर है. भारी बारिश ने पहाड़ों पर इस बार जमकर तबाही मचाई है. भारी बारिश की वजह से पूरा गांव जमीन में धसने लगा है. जमीन में जगह-जगह मोटी दरारें किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही हैं. लेकिन स्कूल के बच्चे रोजाना जमींदोज होती इन्हीं खतरनाक सड़कों से डर के साये में सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं. बेहद खतरनाक सफर को तय करने के बाद पहाड़ों के बीच बसे तकरीबन 80 परिवारों के इस गांव में हालात बेहद नाजुक हैं. पूरा गांव दहशत के साए में जी रहा है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई हैं. हाल ही में विकास नगर का जाखन गांव भी जमीन में धसकर बर्बाद हुआ है. जाखन गांव की घटना के बाद लखवाड़ गांव के लोग ज्यादा सहमे हुए हैं. हालात देखकर लगता है कि अगर इस बार जोरदार बारिश हुई तो गांव का बचना मुश्किल है.