This browser does not support the video element.

Updated: May 24, 2023, 11:42 AM IST

Video: Maharashtra-क्या आप जानते हैं भारत का ऐसा जिला कौन सा है जहां पानी के लिए तरसते हैं लोग?

महाराष्ट्र का पालघर जिला पीने के पानी की कमी के लिए जाना जाता है. गर्मी के दिनों में तो कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लोग कई किलोमीटर दूर चलकर पानी लाने जाते हैं.ऐसा ही एक परिवार है जिसमें मां को धूप में चलकर पानी लेने जाना पड़ता है पर 14 साल के बेटे से उसकी मां का दुख देखा न गया और उसने एक कुआं खोद डाला. हम बात कर रहे हैं पालघर जिले के प्रणव रमेश सालकर की। ज‍िन्‍होंने केल्वे गांव में अपनी झोपड़ी के पास एक कुआं खोदा हैं.खास बात यह है कि प्रणय ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ये शानदार कारनामा कर दिखाया और अब उसके जज्बे की तारीफ हर कोई कर रहा है.