Video: कश्मीर के गांव में आज़ादी के 75 साल बाद पहुंची बिजली, लोगों ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

| Updated: Jan 10, 2023, 08:07 PM IST

This browser does not support the video element.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का आदिवासी बहुल इलाका तीथन आज़ादी के 75 सालों बाद अब रोशन हुआ है. जी हां. इस छोटे से गांव को अब जा कर बिजली का सुख मिला है. सिर्फ 200 लोगों की आबादी वाले गांव में केंद्र सरकार की एक स्कीम के तहत बिजली पहुंचाने का काम हुआ है. PM Development Package scheme खुद प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की थी, और इसी के तहत यहां करीब 95 बिजली के खंबे लगाए गए हैं… जिनसे इलाके के 60 घरों में बिजली पहुंच सकी है.