Video: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, चपेट में आए सकड़ों गांव

| Updated: Jun 24, 2023, 06:42 PM IST

This browser does not support the video element.

असम में बाढ की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती जा रहीं हैं. हाल ही में बजाली गांव में बाढ से हाहाकार मच गया, यहां 196 गांवों के करीब 2.61 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इतना हीं नहीं गोसाईगांव में मदती नदी के उफान के कारण लकड़ी का पुल ढह गया, जिससे 22 जिलों के लगभग पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसी स्थिति में चिंताजनक तस्वीरें सामने आई हैं,जो बाढ़ से हुई तबाही की सच्चाई दिखा रहे हैं।