This browser does not support the video element.
Updated: Sep 07, 2023, 07:00 PM IST
Sanatana Dharma Controversy: PM Modi ने सनातन का पालन किया होता तो वह इतना विदेश नहीं जाते
A Raja On Sanatana Dharma: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद सियासत गरमायी हुई है. अभी ये मामला खत्म भी नहीं हुआ था कि DMK के ही एक और नेता ए राजा ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दे दिया. ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी से कर दी. ए राजा ने अपने बयान में कहा कि सनातन कुष्ठ रोग की तरह है, एचआईवी की तरह है, एक सामाजिक बीमारी की तरह है. ए राजा ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि सनातन का पालन करो, यदि उन्होंने सनातन का पालन किया होता तो वह इतना विदेश नहीं जाते, सनातन का कहना है कि एक हिंदू को समुद्र पार नहीं करना चाहिए लेकिन वह इसका पालन नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री कैबिनेट बुलाकर सनातन के बारे में बात करने को कहते हैं, मैं अमित शाह और पीएम मोदी को चुनौती देता हूं और सनातन पर बहस करने के लिए तैयार हूं, दिल्ली में 10 लाख नहीं 1 करोड़ लोग जुटते हैं, शंकराचार्य सहित किसी को भी आमंत्रित करें मैं पेरियार और अंबेडकर की किताबें ही ले रहा हूं.