This browser does not support the video element.

Updated: Mar 07, 2023, 02:21 PM IST

Video: Holi 2023: UP के शाहजहांपुर में खेलते हैं जूतामार होली, जानें क्यों खेलते हैं ये अनोखी होली?

उत्तर प्रदेश में फूलों की होली, लठमार होली तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन क्या कभी आपने जूतेमार होली सुनी है. नहीं सुनी तो चलिए हम आपको इसके बारे में बता देते हैं. दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में जूतामार होली खेली जाती है. इस होली में एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर उसे भैंसा गाड़ी पर बैठाया जाता है. फिर उसे जूते और झाड़ू मारकर पूरे शहर में घुमाया जाता है. इस दौरान आम लोग भी अपने घरों से लॉट साहब को जूते फेंककर मारते हैं. वहीं, जब लाटसाहब का जुलूस चौक कोतवाली पहुंचता है तो कोतवाल लाटसाहब को सलामी देते हैं.