Video: Covid New Variant: कितना खतरनाक है Coronavirus का नया variant XBB 1.16, और H3N2 से कैसे है अलग?

| Updated: Mar 21, 2023, 04:28 PM IST

This browser does not support the video element.

कैसे पता चलेगा कि H3N2 है या कोरोना का Sub-Variant XBB 1.16? दरअसल INSACOG के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के XBB 1.16 वेरिएंट के कुल 76 केस सामने आए हैं. बता दें, XBB 1.16 सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर H3N2 इन्फ्लुएंजा भी जानलेवा हो चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, H3N2 इन्फ्लुएंजा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. कैसे पता चलेगा दोनों में अंतर?