Video: Dhwaj Chal Samaroh से पहले Bhasma Aarti में टेसू के फूलों से बने रंगों से रंग पञ्चमी का शुभारंभ

| Updated: Mar 14, 2023, 04:14 PM IST

This browser does not support the video element.

श्री महाकालेश्वर मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर तड़के भस्म-आरती में पुजारी-पुरोहितों ने टेसू के फूलों से बने प्राकृतिक रंगों से रंग पञ्चमी का शुभारंभ किया. जिसके बाद गेर निकाली गई और हर साल की तरह परंपरा के अनुसार रंग पञ्चमी की शाम 6.00 बजे भगवान श्री महाकाल, भगवान श्री वीरभद्र और 21 ध्वज का पूजन विधि विधान से शासकीय पूजारी पं.घनश्याम गुरु, कमल गुरु आदि ने सभा मंडप में किया. पूजन में जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी साथ ही मंत्री डॉ मोहन यादव और महापौर मुकेश टटवाल व अन्य लोग मौजूद रहे.ध्वज चल समारोह में 21 ध्वज, नासिक का विश्व प्रसिद्ध बैंड, पुणे बैंड, रजत ध्वज व 12 झांकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. पुजारी पुरोहितों ने हथियार चलाकर अखाड़े का प्रदर्शन किया तो वहीं एसएसपी, कलेक्टर और मंत्री मोहन यादव ने भी तलवार घुमाई और करतब दिखाए.