This browser does not support the video element.
Updated: Aug 14, 2022, 01:43 AM IST
Video: Independence Day 2022- जब 1979 में देश ने देखी त्रासदी लेकिन मदर टेरेसा बनीं उम्मीद की किरण
भारत के इतिहास में साल 1979 का अपने-आप में ही खास महत्व है. इस साल ऐसी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं जो इतिहास के पन्नों में आज दर्ज होकर रह गई हैं. पहली है गुजरात के मोरबी शहर में आई वो बाढ़ जिसे याद कर लोग आज भी सिहर उठते हैं. लोग उस मंजर को आज भी नहीं भूले हैं, जब मोरबी शहर ने देखते ही देखते केवल 2 घंटों के भीतर जल समाधि ले ली थी