Video: Independence Day 2022-1998 जब अटल बिहारी बाजपेयी ने देश को दिया गठबंधन फॉर्मूला

| Updated: Aug 14, 2022, 05:51 PM IST

This browser does not support the video element.

साल 1998 देश 12वीं लोकसभा का गवाह बना था. 1998 में देश मिड टर्म इलेक्शंस की दहलीज़ पर आ खड़ा हुआ. 16 फरवरी से 28 फरवरी के बीच देश में तीन चरणों में चुनाव पूरे हुए, और किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना, अकाली दल, समता पार्टी, AIADMK और बीजू जनता दल के सहयोग से सरकार बनाई और अटल बिहार वाजपेयी फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे