This browser does not support the video element.

Updated: Mar 08, 2024, 02:14 PM IST

INS Jatayu In Lakshadweep: नए नेवी बेस से Indian Ocean में बढ़ी Indian Navy की ताकत

INS Jatayu: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपने नए नौसैनिक बेस (Naval Base) INS Jatayu को सेना में शामिल कर लिया. इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार (Navy Chief Admiral R. Hari Kumar) मौजूद थे. इस नौसैनिक बेस (Naval Base) से दुश्मन देशों की हरकतों पर अब पैनी नजर रखी जा सकेगी. साथ ही समुद्री लुटेरों पर भी लगाम लगाई जा सकेगी. आईएनएस जटायु (INS Jatayu) से लक्षद्वीप द्वीप (Lakshadweep) समूह में नौसेना की पकड़ मजबूत होगी और क्षमता निर्माण तथा द्वीप क्षेत्रों के व्यापक विकास के नए युग की शुरुआत होगी.