Israel Hamas Conflict: युद्ध के बीच दाने-दाने को मोहताज आम जनता

| Updated: Nov 15, 2023, 06:14 PM IST

This browser does not support the video element.

Israel Hamas Conflict: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच महीने भर से ज्यादा समय से युद्ध चलता चला आ रहा है. और इस युद्ध में अगर किसी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं इन दोनों देशों के मासूम नागरिक. युद्ध की विभाषिका ने जीवित बचे लोगों का खाना, पानी, बिजली से लेकर उनके सर के ऊपर से छत तक छीन ली है. इस लम्बे युद्ध के बाद अब नागरिक अत्यधिक युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से विस्थापित होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचने लगे हैं. उत्तरी गाजा (Gaza) के विस्थापित गाजा के ही दूसरे क्षेत्र राफा (Rafah) पहुँच रहे हैं. राफा के निवासी विस्थापित लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं लेकिन खाना (Food), पानी (Water) और बिजली (Electricity) की सप्लाई प्रभावित होने की वजह से अब राफा में भी सामान ख़त्म होता जा रहा है.