This browser does not support the video element.

Updated: Aug 21, 2023, 05:49 PM IST

Luna 25 Crash: चांद के South Pole पर लैंडिंग से पहले कैसे क्रैश हो गया लूना-25

Russia’s Luna-25 crashes on the Moon: 47 सालों में रूस का पहला चंद्रमा मिशन 20 अगस्त को उसके लूना-25 अंतरिक्ष यान के चंद्रमा से टकराने के बाद विफल हो गया. रूस के अंतरिक्ष निगम रोस्कोस्मोस ने कहा कि एक समस्या के तुरंत बाद उसका यान से संपर्क टूट गया था. ये घटना 19 अगस्त को यान को प्री-लैंडिंग कक्षा में स्थापित करने के तुरंत बाद हुई. एक घटना घटी, जब अंतरिक्ष यान रोस्कोस्मोस के अनुसार प्री-लैंडिंग कक्षा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. दिलचस्प बात यह है कि 1976 में लूना-24 के बाद से रूस ने चंद्रमा मिशन का प्रयास नहीं किया था. रूसी अंतरिक्ष अधिकारियों के अनुसार लूना-25 को 21 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करनी थी. रूस स्थित TASS समाचार एजेंसी ने बताया कि लूना-25 ने रूस के सुदूर पूर्व में वोस्तोचन लॉन्च सुविधा से उड़ान भरी थी. चंद्रयान-3 23 अगस्त 2023 (बुधवार) को चंद्रमा पर उतरने के लिए तैयार है. अंतरिक्ष यान अब अपने अंतिम गंतव्य, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से केवल तीन दिन दूर है.