This browser does not support the video element.

Updated: Mar 15, 2023, 10:14 AM IST

Video: Haryana-Palwal छज्जू नगर टोल प्लाजा पर Manager Naresh Dagar के मारपीट-लूट की वारदात

पलवल पुलिस डीएसपी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि केजीपी एक्सप्रेस वे स्थित छज्जू नगर टोल प्लाजा पर मैनेजर पद पर कार्यरत नरेश डागर ने शिकायत दी है कि बीती 12 मार्च को उसके टोल पर काम करने वाले हितेन्द्र , पप्पू, जवाहर व कमल, दिनेश चौहान, सुंदर, अमित व जोगेंद्र, सुंदर, मनीष लवानिया व आठ-दस बदमाश योजना बनाकर उसके पास आए. आरोपितों के हाथों में लाठी, डंडे व बंदूक थी. आरोपित आते ही बोले कि हम यहां पर मजदूरी करने नहीं आए हैं हम ऐसी ही मौज मस्ती करेंगे और तनख्वाह लेंगे. जब मैनेजर ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपितों ने मैनेजर की कनपटी पर बंदूक लगा दी. आरोपी सुंदर और अमित ने मैनेजर की जेब में रखे हुए 86 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने मामले में 11 नामजद के खिलाफ लूट, मारपीट, समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी गांव असावटा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रवीण, सुंदर, पप्पू शामिल है.