Manipur Violence | Manipur में फिर से हिंसा बढ़कने के बाद Kuki-Meitei सीमा पर CRPF तैनात

| Updated: Sep 12, 2024, 05:35 PM IST

This browser does not support the video element.

डीआईजी सीआरपीएफ मनीष कुमार सच्चर ने बुधवार को कहा कि मणिपुर में ताजा हिंसा भड़कने के एक दिन बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल उपद्रवियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। डीआईजी सच्चर ने एएनआई को बताया, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के कमांडो को कंगपोकपी जिले की अंतरराज्यीय चेक पोस्ट सीमा गमगीफाई पर तैनात किया गया है, जो मणिपुर में (कुकी क्षेत्र) और पश्चिम इंफाल जिले (मीतेई क्षेत्र) का हिस्सा है।" "किसी भी व्यक्ति या उत्पाद का अनधिकृत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल नियमित रूप से इस नाके पर जांच कर रहे हैं।"