This browser does not support the video element.
Updated: Apr 11, 2023, 02:09 PM IST
Video: Nandini Vs Amul-Karnataka में दूध को लेकर छिड़ी Milk War, विधानसभा चुनाव से पहले क्यों मचा है बवाल?
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव शुरु होने वाले है और चुनाव से पहले ही कर्नाटक में मिल्क वॉर शुरू हो गई है. तमिलनाडु में दही विवाद के बाद अब कर्नाटक में दूध का विवाद चरम पर पहुंच गया है. आपको बता दे दो बड़े दूध के ब्रांड Amul milk और Nandini दूध आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब गुजरात की दूध कंपनी Amul ने कर्नाटक में दूध और दही बेचने की घोषणा की. इसके बाद से अमूल को लेकर कर्नाटक में विवाद शुरू हो गया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर #GoBackAmul #savenandini जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे.