निठारी कांड के आरोपी Moninder Singh Pandhel और Surendra Koli High Court से बरी

| Updated: Oct 18, 2023, 12:07 PM IST

This browser does not support the video element.

साल 2006 नोएडा (Noida) के निठारी गांव (Nithari Village) की एक घटना जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. निठारी हत्या कांड (Nithari Hatya Kand) को जब लोग आज भी याद करते हैं तो उनकी रूह कांप जाती है. लेकिन 17 साल बाद भी आज इस केस की चर्चा क्यों हो रही है? क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली (Surendra Koli) और मोनिंदर सिंह पंढेर (Moninder Singh Pandher) को कोर्ट से बरी कर दिया है. सुरेंद्र कोली को 12 मामलों से बरी किया गया है. वहीं, मोनिंदर सिंह पंढेर को जिन दो मामलों में फांसी की सजा मिली थी, उसे भी रद्द कर दिया गया है.