trendingVideoshindi4072961

Video: Padma Awards- खुद को भी पद्म पुरस्कार के लिए कैसे कर सकते हैं नॉमिनेट, ये है process

Video ThumbnailPlay icon

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया. इसबार कुल 106 लोगों को यह पुरस्कार दिए गए, जिनमें 6 को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 लोगों को पद्म श्री अवार्ड दिया गया. बता दें कि हर साल 1 मई से 15 सितंबर के बीच देशभर के लोग खुद के लिए या दूसरे के लिए पद्म पुरस्कारों का नॉमिनेशन फाइल करते हैं, जिसके बाद कमेटी इनके नाम तय कर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पास भेजती है. राष्ट्रपति के अंतिम स्वीकृती के बाद ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाते हैं. अब ये नॉमिनेशन कैसे फाइल किए जाते हैं, कैसे आप खूद को या फिर किसी और को पद्म पुरस्कारों की इस रेस में शामिल कर सकते हैं, जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी.

LIVE COVERAGE