This browser does not support the video element.
Updated: Aug 31, 2023, 05:42 PM IST
Super Blue Moon: 30 अगस्त की रात चांद को देख हैरान रह गए लोग
Super Blue Moon: सबसे बड़ा, चमकीला चंद्रमा में से एक भारत में 30 अगस्त को देखा गया. ये 1 अगस्त को पहली पूर्णिमा के बाद अगस्त महीने में दूसरी पूर्णिमा थी. इस बड़े, चमकीले चांद को सुपरमून या ब्लू मून कहते हैं रात करीब 9.30 बजे सबसे चमकदार ब्लू मून देखा गया. हालांकि ब्लू मून का चंद्रमा के रंग से कोई लेना-देना नहीं है. NASA के मुताबिक "Once in a Blue Moon" औसतन हर ढाई साल में होता है. सुपरमून एक फुल मून है जो तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी से सबसे करीब होता है. सुपरमून सबसे कम रोशनी वाले फुल मून की तुलना में पृथ्वी पर 30% ज्यादा प्रकाश डालता है.