Video- पीएम मोदी ने किया Bengaluru-Mysuru Expressway का उद्घाटन, ये हैं एक्सप्रेसवे की खास बातें

| Updated: Mar 12, 2023, 06:21 PM IST

This browser does not support the video element.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे उद्घाटन किया.बता दें कि 118 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे से बेंगलुरु से मैसूर का सफर तीन घंटे से घटकर महज 75 से 90 मिनट में पूरा हो जाएगा. इसकी लागत लगभग 8,478 करोड़ रुपए आई है. बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे कर्नाटक के विकास में अहम योगदान देगा और लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलने वाली है. आएये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे की खासियत के बारे में . दरअसल, NH-275 पर 118 किलोमीटर का बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक दस लेन का एक्सेस-नियंत्रित राजमार्ग बनाया गया है. एक्सप्रेसवे में नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और चार रेल ओवर ब्रिज हैं. ऊटी, वायनाड, कोझिकोड, कूर्ग और कन्नूर जैसी जगहों पर विकेंड मनाने के लिए ये एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को कम कर देगा.