This browser does not support the video element.
Updated: Oct 24, 2023, 08:42 PM IST
Delhi के Lal Qila Maidan में रावण दहन की तैयारी, अब नहीं बचेंगे सनातन धर्म के विरोधी!
दिल्ली में दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां लाल किला मैदान पर हर साल रावण दहन होता है, जिसे देखने हजारों लोग पहुंचते हैं. इस साल भी यहां रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले लगे हैं. लेकिन ध्यान तो खींचा है उन पुतलों ने जिन पर सनातन धर्म के खिलाफ जाने वालों के लिए खास संदेश लिखा है. अलग से लगाए गए रावण की शक्ल के इन पुतलों पर लिखा है- सनातन से जो टकराएगा चूर चूर हो जाएगा.