This browser does not support the video element.
Updated: Oct 16, 2023, 05:07 PM IST
Chandaus की कुरैशियान मस्जिद के बाहर Ram Barat पर हमला, क्या बोले Muslim लोग?
अलीगढ़ की कुरैशियान मस्जिद के बाहर राम बरात पर हुए पथराव पर चश्मदीद ने बड़ा बयान दिया है. चश्मदीद ने बताया है कि राम बारात अपने तय रुट से अलग मस्जिद के सामने से निकल रही थी जिसका कुछ स्थानीय मुस्लिम लड़को ने विरोध किया लेकिन प्रशासन के दखल की वजह से वो लोग राम बारात को मस्जिद के सामने से ही निकाल कर ले गए, इस दौरान कोई पथराव और तलवारों का इस्तेमाल नहीं हुआ. लेकिन राम बारात कमेटी के पदाधिकारी तलवार से हमले और पथराव की बात कह रहे हैं. इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अलीगढ़ मृग्यांक शेखर पाठक ने कहा है कि पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज की है, 5 लोगों को हिरासत में लिया है. रुट को लेकर विवाद हुआ था जांच की जा रही है, अभी तक जांच में किसी भी तरह के धारदार हथियार या पथराव की कोई जानकारी नहीं मिली है. हिन्दू संगठनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम कर दी.