Ghaziabad से लेकर किन Stations तक दौड़ेगी रैपिड रेल, जानें पूरा रूट

| Updated: Oct 20, 2023, 12:35 AM IST

This browser does not support the video element.

देश को जल्द ही पहली रैपिड रेल (Rapid Rail) मिलने वाली है. ये सौगात देश को पीएम मोदी (PM Modi) 20 अक्टूबर को सौपेंगे. इसके लिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडेक्स (RAPIDX) कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे साहिबाबाद (Sahibabad) पहुंचेंगे. वीडियो में देखिए कैसी रही इस ट्रेन की पहली यात्रा (Rapid Rail First Journey).