Himachal Pradesh's Landslide: भारी बारिश के बाद हिमाचल में तबाही का मंजर

| Updated: Aug 25, 2023, 06:14 PM IST

This browser does not support the video element.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आई प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) ने आम लोगों का जनजीवन तो प्रभावित किया है ही इसने राज्य की अर्थव्यवस्था को भी खासा नुकसान पहुंचाया है. आए दिन हो रहे भूस्खलन (Landslide) के कारण कई इमारतें ढह गई हैं और कई लोगों की जानें भी गई हैं. अब एक अनुमान के मुताबिक राज्य की अर्थव्यवस्था को 13 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 361 लोगों की जान चली गई है, वहीं, प्रॉपर्टी को हुए नुकसान की बात करें तो यहां 2216 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं जबकि 9819 मकानों को नुकसान पहुंचा है.