This browser does not support the video element.
Updated: Jul 14, 2023, 11:56 AM IST
Video: Assam के Scientist Chayan Dutta मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं
भारत का तीसरा चंद्र मिशन शुक्रवार 14 जुलाई को लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. उससे पहले आंध्र प्रदेश के Tirupati मंदिर में ISRO के वैज्ञानिक खास पूजा करने पहुंचे. मंदिर से आईं तस्वीरों में ISRO के ये वैज्ञानिक बेहद excited नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वैज्ञानिक चंद्रयान-3 का miniature model लेकर मंदिर पहुंचे थे. आपको बता दें कि चंद्रयान के लॉन्च कंट्रोल मिशन को असम के चयन दत्ता लीड करेंगे, जो असम के पूरे वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक बड़ी छलांग होगी.