Video-अचानक युवक को आया Heart Attack, पास खड़े शख्स ने कैसे बचाई जान

| Updated: Mar 16, 2023, 09:28 AM IST

This browser does not support the video element.

युवाओं में साइलेंट किलर यानि (दिल का दौरा) पड़ने की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जनसुविधा केन्द्र पर अपना आधार कार्ड लेने आए एक युवक को खड़े-खड़े हार्ट अटैक आ गया. गनीमत रही कि वहां मौजूद एक शख्स ने युवक को तुरंत बेंच पर लेटाकर सीपीआर देना शुरू कर दिया. सीपीआर देने के बाद युवक होश में आ गया, जिसके बाद उसे पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक हापुड़ में मेरठ रोड पर आदर्श नगर कालौनी के पास अरविंद कुमार का जनसेवा केन्द्र है. जहां अमूल कुमार नाम का युवक अपना आधार कार्ड लेने के लिए आया था, इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया. तभी वहां बैठे विकास दयाल नाम के युवक ने उसे को पकड़ लिया और उसे बेंच पर लिटाकर सीपीआर देना शुरू कर दिया. विकास ने बताया कि उसने सीपीआर देना सोशल मीडिया से सीखा है.